Friendship Day 2023: दोस्तों से कहें हैप्पी फ्रेंडशिप डे, व्हाट्सएप पर भेजें ये सुंदर और भावपूर्ण पंक्तियां,मजबूत होगा रिश्ता
: कोई दोस्त कृष्ण जैसा ! ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जायेगा कोई दोस्त कृष्ण जैसा ! पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है, दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है. Happy International Friendship Day "नवीनतम GOLD LOAN RATE - आज ही तुलना करें और बचत करें" दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता और एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।