संदेश

दिसंबर 11, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Superb jokes

1 😵😵मोदी ने भारत को *सिंगापुर*बनाने का वादा किया था.. लेकीन., *शनि शिगंणापुर* बना दिया है.., अब आप दरवाजा खोलकर सो सकते है.., कोइ डर नही...☺😀😃😬😘 2 👳कस्टमर :- जन धन में खाता खुलवाना है....!! 😞बैंक मैनेजर :- खुलवा लो...!! 👳कस्टमर :- क्या ये जीरो बैलेंस में खुलता है.....!! 😁बैंक मैनेजर :- (मन ही मन में ....... साला पता है फिर भी पूछ रहा है) हाँ जी फ्री में खुलवा लो....!! 👳कस्टमर : - इसमें सरकार कितना पैसा डालेगी ? 😏बैंक मैनेजर : - जी अभी तो कुछ पता नहीं....!! 👳कस्टमर : - तो मैं ये खाता क्यों खुलवाऊँ ? 😣बैंक मैनेजर : - जी मत खुलवाओ....!! 👳कस्टमर : - फिर भी सरकार कुछ तो देगी.....!! 😉बैंक मैनेजर :- आपको फ्री में ATM CARD दे देंगे.....!! 👳कस्टमर :- जब उसमे पैसा ही नहीं होगा तो एटीएम का क्या करूँगा? 😋बैंक मैनेजर : - पैसे डलवाओ भैया तुम्हारा खाता है.....!@ 👳कस्टमर :- मेरे पास पैसा होता तो मैं पहले नहीं खुलवा लेता, तुम खाता खोल रहे हो तो तुम डालो न पैसे.....!! 😞बैंक मैनेजर :- अरे भाई सरकार खुलवा रही है.....!! 👳

Fanny jokes

1 दारू पार्टी के बाद पति ने पत्नी को फोन किया - "घर नही आ सकता गाड़ी का स्टेयरिंग, ब्रेक, गेयर सब चोरी हो गया है " -.- -.- -.- -.- -.- -.- एक घंटे बाद फिर फोन किया - "आ रहा हूँ गल्ती से पिछली सीट पर बैठ गया था" 😜😜😄😂😜 2 पत्नी - मैं मरने जा रही हूँ पति - ये लो Dairy Milk चॉकलेट ! पत्नी – क्यों ? पति - खुशी के मौके पर ‘कुछ मीठा हो जाये’ … !!! 😂😂😂 3 😀 हँसना मना है 😀 पति : कहाँ गयी थी ?? पत्नी : रक्तदान करने… पति : पीते पीते overflow होने लग गया जो अब बांटने भी लगी..!.😂😂😂 4 કેજરીવાલ વોટ્સઅપ ઇન્સ્ટોલ કર્યું... રાહુલ ને મેસેજ કર્યો-  જોક્સ મોકલ યાર. રાહુલ-  હું બવ બીઝી છું. વડાપ્રધાન બનવા માટે તૈયારી કરું છું. કેજરીવાલ-- હજી એક મોકલ... 😂😛😂😛😂😛

नई शिक्षा नीति 2017- 2018का इनपुट ड्राफ्ट

नई शिक्षा नीति 2017- 2018का इनपुट ड्राफ्ट 1-आंगनबाड़ी को प्री-प्राइमरी स्कूल में बदला जायेगा। राज्य एक साल के भीतर कोर्स बनायेंगे तथा शिक्षकों का अलग कैडर बनायेंगे। 2-सभी प्राइमरी स्कूल प्री-प्राइमरी स्कूल से सुसज्जित होंगे। आगनबाड़ी केंद्रों को स्कूल कैम्पस में स्थापित किया जायेगा। 3-अधिगम सुनिश्चित किया जायेगा। 4-नो डिटेंशन अब कक्षा 05 तक होगा। 5-RTE को 12 वीं तक ले जाया जायेगा। 6-विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी का समान राष्ट्रीय पाठ्यक्रम होगा। सामाजिक विज्ञान का एक हिस्सा समान होगा, शेष का निर्माण राज्य करेंगे। 7-कक्षा 6 से ICT आरंभ होगी। 8-कक्षा 6 से विज्ञान सीखने के लिए प्रयोगशाला की सहायता ली जायेगी। 9-गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी के कक्षा 10 हेतु दो लेबल होंगे-A तथा B 10-कक्षा 10 व 12 में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य। 11-ICT का शिक्षण तथा अधिगम सुनिश्चित करने हेतु प्रयोग। 12-विद्यालय के कार्यों का कम्प्यूटीकरण तथा शिक्षकों-छात्रों की उपस्थिति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग। 13-राज्यों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिये अलग से 'शिक्षक भर्ती आयोग'। नियुक्ति पारदर्शी तथा मैरिट के आधार पर