TATA की ईस कार की बिक्रि बढी 232 %, MARUTI, HYUNDAI को भी छोडा पिछे , कीमत बस 6 लाख ।
TATA की ईस कार की बिक्रि बढी 232 %, MARUTI, HYUNDAI को भी छोडा पिछे , कीमत बस 6 लाख । भारतीय बाजार में भले ही एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते प्रीमियम सेडान की बिक्री खत्म होती जा रही हो , लेकिन सस्ती और कॉम्पैक्ट सेडान की सेल्स अभी भी शानदार है. मारुति सुजुकी सेडान की बिक्री के मामले में भी नंबर वन कंपनी है. हालांकि टाटा मोटर्स की एक गाड़ी ने सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं , हुंडई और बाकी कंपनियों के लिए मुश्किल पैदा कर दी. टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान ने बिक्री की सालाना ग्रोथ में बाकी सभी सेडान कारों को पीछे छोड़ दिया. टाटा के गाड़ी के आगे सब पीछे जुलाई महीने में मारुति सुजुकी डिजायर ( maruti suzuki dzire) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है. इसकी कुल 13,747 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस कार ने 31.30 फीसदी की ग्रोथ की है. दूसरे नंबर पर टाटा की Goodbye Tigor सेडान रही है. इसकी जुलाई 2022 में 5,433 यूनिट्स बिकीं. जबकि पिछले साल जुलाई में टाटा टिगोर की 1,636 यूनिट्स बिकी थीं. इस गाड़ी ने सालाना आधार पर 232 फीसदी की ग्रोथ दर्...