संदेश

जनवरी 8, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महेन्द्र सिंह धोनी ने किन वजहों से छोड़ी कप्तानी

जानें महेन्द्र सिंह धोनी ने किन वजहों से छोड़ी कप्तानी हाल ही में एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा, ‘उनका मानना है कि खेल के तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए। इस कारण मैंने कप्तानी छोड़ दी।’ धोनी टेस्ट टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे। अब उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। इससे विराट कोहली के तीनों प्रारूप का कप्तान होने का रास्ता साफ हो गया। सभी प्रारूप में एक कप्तान रहने से टीम होती है बेहतर धोनी ने कहा कि टीम के लिए हर प्रारूप में अलग-अलग कप्तान होना अच्छा नहीं है। सभी प्रारूप में एक कप्तान रहने से टीम बेहतर होती है। उन्होंने कोहली को कप्तानी सौंपने का यह सही समय बताया। धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बातें कहीं। धोनी ने कहा, ‘टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा देने के समय से ही मुझे पता था कि भारत में दो कप्तानों की रणनीति कभी काम नहीं करेगी।’ सीमित ओवरों की टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल धौनी ने कहा कि वह कोहली के टेस्ट कप्तान के तौर प

बजट2017: बुजुर्गों के लिए इस बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा

एक दिन पहले सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए नकदी रहित (कैशलेल) स्वास्थ्य बीमा योजना पर काम कर रही है जिसकी घोषणा आगामी बजट 2016-17 में की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि बैंकों, बीमा कंपनियों, ईपीएफओ और लघु बचत योजनाओं में 10,000 करोड़ रुपए की ऐसी राशि पड़ी है जिसके लिए कोई दावा नहीं किया गया है। इस राशि का इस्तेमाल बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के लिए बच्चों या परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है। इस प्रस्तावित योजना के जरिये उनकी द्वितीयक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 50,000 रुपए से अधिक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली 2016-17 का बजट 29 फरवरी को पेश करेंगे। प्रस्तावित योजना की निगरानी वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग करेगा। सरकार का इरादा इस योजना को लाभार्थियों के बैंक खातों से जोड़ने का है जिससे सब्सिडी वाली राशि सीधे उनके खाते में डाली जा सके। प्रस्ताव के अनुसार सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को प्रीमिय

अब डब्लू.डब्लू.ई. में पदार्पण करने जा रहा है भारत का यह महान पहलवान

कई दिनों से खबरें आ रही थी कि ओलम्पिक में मैडल पाने वाले इन भारतीय खिलाड़ियों को डब्ल्यूडब्ल्यूई के निर्माता अनुबंध करने का प्रस्ताव दे रहे हैं। लेकिन इस बात की पुष्टि नही की जा रही थी कि किसने इन प्रस्तावों को स्वीकार किया है और किसने नहीं। अब खबरें आ रही है कि एक भारतीय पहलवान ने डब्ल्यूडब्ल्यूई का ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। आइये जानते हैं किसकी बात कर रहे हैं हम। कई ब्रांड्स ने रखा था प्रस्ताव इस 33 वर्षीय कुश्ती पहलवान के साथ अनुबंध करने के लिए कई ब्रांड्स बहुत समय से लगातार कोशिश कर रहे थे। WWE के अलावा टी एन ए और दूसरे कुश्ती संगठनों ने भी सुशील कुमार को इसके लिए प्रस्ताव भेजे थे। WWE के साथ हुआ अनुबंध WWE के निर्माता जहाँ कई समय से सुशील कुमार को इसके लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे, लगता है उनकी कोशिशें रंग ला गई हैं। सुशील ने उनका ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और इसके लिए अपनी ओर यह कहना है सुशील का सुशील कुमार कहते हैं, "मुझे ये ऑफर अक्टूबर में मिला था, लेकिन मैंने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया। परंतु WWE के रिप्रेजेन्टेटिव के बार-बार फ़ोन आने पर मैंने इस पर अपनी स

Important information about C.P.F.

चित्र

Gunotsav-7 : tpeo gives notice to principal

चित्र

Saradar & santa's jokes

1 एक सरदार ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया अफसर: तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया 😡😠 सरदार: क्या ज़रूरत है इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा                 😳😜😝😆 2 👉 सरदार टी टी से : मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना । अगर में ना जागू तो ज़बरदस्ती उतार देना.. सुबह 8 बजे सरदार जागा तो लुधियाना निकल चूका था और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही थी .. सरदार टी टी को खूब गालियाँ देने लगा .. टी टी चुप चाप  था । लोगों ने टी टी  से कहा :  वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुप चाप सुन रहे हो ? टी टी  :  वाहे गुरु की कसम , में ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार को ज़बरदस्ती उतार दिया था, वो  कितनी गालियाँ दे  रहा होगा ....😍😝😝😂 🌀❄🌀❄😜😃 3 संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ? नौकर – बाहर तो अँधेरा है ! संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर ! 😆😁😃😀😆 4 संता: यार तेरी शादी क्युं नही हुई अब तक? बंता: ✨जाको राखे साइंया मार सके ना कोई 😤😂😜

NMMS ANSWER KEY..

चित्र