अब डब्लू.डब्लू.ई. में पदार्पण करने जा रहा है भारत का यह महान पहलवान

कई दिनों से खबरें आ रही थी कि ओलम्पिक में मैडल पाने वाले इन भारतीय खिलाड़ियों को डब्ल्यूडब्ल्यूई के निर्माता अनुबंध करने का प्रस्ताव दे रहे हैं। लेकिन इस बात की पुष्टि नही की जा रही थी कि किसने इन प्रस्तावों को स्वीकार किया है और किसने नहीं। अब खबरें आ रही है कि एक भारतीय पहलवान ने डब्ल्यूडब्ल्यूई का ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
आइये जानते हैं किसकी बात कर रहे हैं हम।

कई ब्रांड्स ने रखा था प्रस्ताव

इस 33 वर्षीय कुश्ती पहलवान के साथ अनुबंध करने के लिए कई ब्रांड्स बहुत समय से लगातार कोशिश कर रहे थे। WWE के अलावा टी एन ए और दूसरे कुश्ती संगठनों ने भी सुशील कुमार को इसके लिए प्रस्ताव भेजे थे।
WWE के साथ हुआ अनुबंध

WWE के निर्माता जहाँ कई समय से सुशील कुमार को इसके लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे, लगता है उनकी कोशिशें रंग ला गई हैं। सुशील ने उनका ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और इसके लिए अपनी ओर

यह कहना है सुशील का

सुशील कुमार कहते हैं, "मुझे ये ऑफर अक्टूबर में मिला था, लेकिन मैंने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया। परंतु WWE के रिप्रेजेन्टेटिव के बार-बार फ़ोन आने पर मैंने इस पर अपनी सहमति दे दी है।"
2017 में होगा शुरू

रियो चैंपियन सुशील कुमार ने बताया कि उनका WWE के साथ यह अनुबंध नवम्बर 2017 से शुरू होगा, जिसमे वो भाग लेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..