राफेल विमान, गेमचेंजर
बाजार में मौजूद विमानों में सर्वश्रेष्ठ एफ-35 विमानों से राफेल की तुलना करते हुए विशेषज्ञ कहते हैं कि राफेल अधिक युद्धक हथियारों के साथ अधिक रफ्तार से लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है। हालांकि एफ-35 में हथियारों की श्रृंखला बेहतर है। रक्षा विशेषज्ञ डी.लक्ष्मण बेहारा ने कहा कि वैश्विक बाजार में मौजूद युद्धक विमानों में यह सबसे अच्छा है। चीन के पास मौजूद हथियारों से यह कहीं अधिक सक्षम और घातक है। चीन के फाइटर जेट जे-20 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फ्रांस में निर्मित जेट अधिक क्षमतावान है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बहुआयामी क्षमता वाले राफेल जेट विमानों के आने से भारतीय वायुसेना की क्षमता में कई गुना इजाफा हुआ है। खासकर तब जब पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों से भारत लगातार हमले और खतरों का सामना कर रहा है। 4.5 पीढ़ी के इस युद्धक विमानों का भारत को मिलने का यह समय काफी अहम है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के लिए राफेल गेमचेंजर साबित हो सकता है। कोई पड़ोसी नहीं है टक्कर में विशेषज्ञों की मानें तो 36 जेट विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद कोई भी पड़ोसी देश भा...