पांच लक्षण जो बताते हैं कि कितनी बार जन्म ले चुकी है आपकी आत्मा
बहुत बार आपके साथ ऐसी घटनाएं या आदतें होती हैं जिनका आपके सामान्य जीवन से कोई ताल्लुक नहीं होता। आपको भी इन बातों पर हैरानी होती हैं कि आखिर ऐसा क्यों है। शायद आपको इसपे यकीन ना हो लेकिन बहुत हद तक यह संभव है। की यह आपके पूर्व जीवन से जुड़ा हो सकता है। आत्माओं आलोकिक शक्तियों और पुनर्जन्म की बातें आज भी रहस्य हैं। मान लीजिये एक बार के लिए अगर यकीन कर लिया जाए कि पुनर्जन्म सच में होता है तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि आपकी आत्मा ने पहली बार जन्म लिया है मनुष्य रूप में इससे पहले आप कई जन्म ले चुके हैं। आगे बताए ये 5 लक्षण अगर आपमें भी हैं तो समझें इससे पहले कई बार जन्म ले चुकी है आपकी आत्मा या कहें कि यह जीवन आपका पुनर्जन्म है। 1 अनजाना डर अगर आपको किसी बात से बहुत ज्यादा डर लगता हो लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसका आपके वर्तमान जीवन से कोई नाता ना हो जैसे उचाई पानी आग से आप डरते हो लेकिन आपके जीवन में अब तक कोई ऐसी घटना ही नहीं हुई हो जिससे आपको ऐसा डर लगना चाहिए। तो दोस्तों ऐसे लक्षण आपकी किसी पूर्वजन्म की घटना की ओर आकर्षित करता है। 2 एक ही सपना बार बार आना अगर अक्सर आपको ...