कौन बनेगा करोड़पति 9' की पहली करोड़पति बनी जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार
अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कईयों को करोड़पति बना चुका है. इस शो ने कईयों की ज़िन्दगी बदल दी है, यहां तक की शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की ज़िन्दगी में भी इस शो की बड़ी एहमियत है. साल 2000 में शुरू हुआ ये शो सालों से लोगो का मनोरंजन करते चला आ रहा है. इस साल का सीजन भी हमेशा की तरह बेहद मजेदार है. TRP रेटिंग में भी शो बहुत आगे है और अब ताज़ा ख़बरों की माने तो शो को अपने इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है.
एक जानेमाने वेबसाइट की खबर के मुताबिक जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार इस सीजन की पहली करोड़पति बन गयी हैं. अनामिका के करोड़पति बनने वाले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट में आगे ये बताया गया है कि अनामिका 7 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच गई थी लेकिन सवाल कठिन था और रिस्क ना लेते हुए उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीतकर अपना खेल खत्म करना ठीक समझा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें