Saradar & santa's jokes

1

एक सरदार ने
चिड़ियाघर में नौकरी कर ली
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया

अफसर: तुमने शेर के
पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया 😡😠

सरदार: क्या ज़रूरत है
इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा
                😳😜😝😆

2
👉 सरदार टी टी से :
मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना । अगर में ना जागू तो ज़बरदस्ती उतार देना..

सुबह 8 बजे सरदार जागा तो लुधियाना निकल चूका था और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही थी ..

सरदार टी टी को खूब गालियाँ देने लगा .. टी टी चुप चाप  था ।

लोगों ने टी टी  से कहा :  वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुप चाप सुन रहे हो ?

टी टी  :  वाहे गुरु की कसम , में ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार को ज़बरदस्ती उतार दिया था, वो  कितनी गालियाँ दे  रहा होगा ....😍😝😝😂

🌀❄🌀❄😜😃

3
संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?

नौकर – बाहर तो अँधेरा है !

संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर !

😆😁😃😀😆

4
संता:
यार तेरी शादी क्युं नही हुई
अब तक?

बंता:
✨जाको राखे साइंया
मार सके ना कोई
😤😂😜

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..