IPL-9 में बड़ा बदलावः अब दर्शकों को मिलेगा 3rd अंपायर बनने का मौका, बताएंगे Out और Not out
IPL अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल होने वाले IPL -9 सीजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। IPL9 में दर्शकों को भी खेल के दौरान अपनी राय रखने का मौका मिलेगा।
IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले में बताया कि मैदान में मौजूद दर्शकों को एक स्क्रीन प्लेकार्ड दिया जाएगा जिस पर आउट या नॉट आउट लिखा होगा।
स्क्रीन पर दर्शकों की राय को दिखाया जाएगा लेकिन, थर्ड अंपायर के फैसले को ही अंतिम फैसला माना जाएगा। थर्ड अंपायर टीवी पर रिप्ले देखकर ही अपना फैसला करेगा, तो दर्शकों की संख्या भी ज्यादा नजर आएगी।
शुक्ला ने कहा कि दर्शकों की राय का थर्ड अंपायर के फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
ऐसे में खेल के दौरान स्टेडियम में आए दर्शक थर्ड अंपायर के रूप में अपनी राय दे सकेंगे।
दूसरी ओऱ इस बार आईपीएल में आपको नई टीम खेलते नजर आएंगी। यानी अब चेन्नई और राजस्थान की बजाए पुणे और राजकोट की टीम मैदान में उतरेगी।
आईपीएल का स्पॉन्सर इस बार Vivo स्मार्टफोन कंपनी है। बता दें कि ये नौ साल में तीसरा स्पॉन्सर है, इससे पहले डीएलएफ और पेप्सी आईपीएल के स्पॉन्सर थे।
इस बार के आईपीएल में सहवाग नहीं खेलेंगे। वे किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर हैं। इससे पहले इसी टीम का हिस्सा थे।
इस बार राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स नहीं खेलेंगे।
ऐसे में धोनी पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा किसी और टीम में खेलते नजर आएंगे।
8 अप्रैल को मुंबई के वर्ली में IPL का शुभारंभ होगा, इस ओपनिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह अपना परफोर्मेंस देंगे। पहला मैच 9 अप्रैल को खेला जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें