बीएड, एमएड के शिक्षकों का होगा वेरिफिकेशन
सीसीएसयू बीएड और एमएड कॉलेजों के शिक्षकों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। इस बारे में कई बार आदेश जारी हो चुका है, लेकिन कॉलेज सूचना नहीं देते। इस दफा एक-एक कॉलेज के शिक्षकों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए विवि बुलाया जाएगा। उनकी विडियोग्राफी होगी। परफोरमा तय कर दिया गया है। विवि की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जाएगा। शिक्षकों को वह भरकर जमा करना होगा। पहले चरण में 39 एमएड कॉलेजों के शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा।
मेरठ और सहारनपुर मंडल में 39 एमएड कॉलेज हैं। कॉलेजों में शिक्षकों के नाम पर फर्जीवाड़े की शिकायत मिलती रही हैं। विवि ने वेरिफिकेशन के लिए कई बार सर्कुलर जारी किया, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ।
अब एक-एक कॉलेज की डेट तय कर उन्हें विवि बुलाया जाएगा। शुरुआत एमएड कॉलेजों के शिक्षकों से की जा रही है। शिक्षकों के लिए एक परफोरमा तैयार किया गया है। वह भरकर विवि में जमा करना होगा। प्रत्येक शिक्षक को विवि आकर वेरिफिकेशन कराना होगा, उसी वक्त विडियोग्राफी कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें