Jokes
😃लड़का : आप इतनी सुंदर कैसे हैं?
स्वीटी : शराब के कारण.!!
लड़का : आप शराबपीती हैं?
स्वीटी : मैं नहीं कमीने, तू
नशे में है इसलिए सुंदर दिख
रही हूं.!!
😀😀😀😀😜😜
She - क्या कर रहे हो ?
.
He - मुंगफली खा रहा हूँ
.
She : Hawww अकेले अकेले
.
He - अब 10 रुपये की मूंगफली में भंडारा करू ?
*Breakup
😂😂😂😂😂
मच्छर स्टडी कर रहे थे।
.
.
पहला मच्छर- मैं तो आगे डॉक्टर बनूगाँ।
.
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इजीँनियर बनूगाँ।
.
इतने मे आन्टी ने मॉरटिन जला दिया।
दोनो मच्छर बोले- बुढिया ने सारा कैरियर खराब कर दिया।
😜😜😜😜😜😜
बेटा: पापा, मैं पार्टी के लिए अपने दोस्त के घर जा सकता हूँ ?
पिताजी: मुझसे मत पूछो, अपनी माँ से पूछो।
माँ: मुझसे मत पूछो, अपने पिताजी से पूछो।
बेटा: ये साला घर है या भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच ?
😜😜😜🌺
: दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा ,
मां दादी कौन की परीक्षा की
तैयारी कर रही हैं ?
मां : बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.😴
😂: पेशंट:- डॉक्टर, प्लास्टिक सर्जरी कराना हैे, कितना खर्च होगा?
डॉक्टर:- ३ लाख रुपये.....
पेशंट:- (थोडा विचार करके) और प्लास्टिक मै दु तो?
डॉक्टर: फिर फेविकॅाल भी ले आना फ्री में चिपका दूंगा ....
😍😀😀😀👌☝👌😜😝😛😍
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें