क्या आप क्रिकेट जगत के इन अन्धविश्वास से परिचित हैं?
क्या क्रिकेट आपका फ़ेवरेट खेल है? यदि हाँ! तो आप हमेशा क्रिकेट से जुड़ी न्यूज़ जानने को उत्सुक रहते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है। क्रिकेट की दुनिया में अंधविश्वास के चलते कई अजीबोगरीब टोटके किये जाते हैं। इस अंधविश्वास में क्रिकेटर्स के साथ-साथ दुनिया के फनी अंपायरों में से एक रहे 'डेविड शेफेर्ड' भी शामिल हैं। हालांकि शेफेर्ड अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनकी अंपायरिंग से ज्यादा उनके अंधविश्वास के चर्चे आज भी ज़िंदा हैं।
आइये जानते हैं क्रिकेट की दुनिया से जुड़े ऐसे ही कुछ अंधविश्वासों को।
अंपायर -डेविड शेफ़र्ड
डेविड 13 तारीख़ और शुक्रवार को मनहूस मानते थे। उस दिन कुछ बुरा न हो जाये इसलिए उस दिन मैच होने पर वे माचिस की तीली ऊँगली में बाँध कर अंपायरिंग करते थे।
सचिन तेंदुलकर
गुड लक के लिए हमेशा उलटे पैर का पैड पहले पहनते थे क्रिकेट के भगवान् सचिन।
सौरव गांगुली
मैच के दौरान जेब में गुरूजी का फोटो और गले में तावीज़ पहन कर खेलते थे सौरव गांगुली।
वीरेंद्र सहवाग जब भी मैच खेलने जाते अपने बायें जेब में लाल रुमाल रखना नहीं भूलते थे।
विराट कोहली
विराट अपने पहले मैच में जिन ग्लव्स को पहन कर क्रिकेट ग्राउंड में उतरे थे उन ग्लव्स को हमेशा साथ रखते हैं।
नील मेकेंजी
अजीब है पर सच है। बैटिंग करने के पहले टॉयलेट को फ़्लश करते थे नील मेकेंजी।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह बॉलिंग करने से पहले हाथ को आगे ले जाकर हाथ जोड़कर भगवान को याद करते हैं।
सचिन तेंदुलकर
जिन 'बकल पैड' के साथ सचिन ने अपने करियर की शुरुआत की थी वो बकल पैड उन्होंने करियर के एंड तक नहीं छोड़े।
आर. अश्विन
आर.अश्विन जब भी किसी इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने जाते हैं। वे हमेशा अपना लकी बेग अपने साथ ले कर जाते हैं।
लसिथ मलिंगा
हर बॉल को फेंकने के बाद बॉल को किस करते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें