आज लॉन्च होगा मोबाइल फोन्स का 'बाप', 649 दिन चलेगी बैटरी


दुनिया की सभी मोबाइल कंपनियों को टक्कर देते हुए लेनोवो एक ऐसा फोन पेश करने जा रहा है, जिसकी बैटरी 4,000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल है। लेनोवो का दावा है कि इसमें 96.5 घंटों तक संगीत सुन सकते हैं, 13.6 घंटे वीडियो देख सकते हैं तथा 649 दिन स्‍टैंडबाय पर रख सकते हैं।

 

इसमें एक पावरसेवर ऐप भी डाली गई है। फोन में रिवर्स चार्ज का विकल्‍प भी है जिससे इसे एक पावर बैंक की तरह इस्‍तेमाल किया जा सकता है। लेनोवो के K6 पावर नामक इस फोन की सेल आज रात को 12 बजकर एक मिनट पर शुरू हो जाएगी।

 

मिल रहा है 600 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट

- यदि आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 600 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

- साथ ही अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 200 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।

 

EMI ऑप्शन भी है उपलब्ध...

- आप 534 रुपए की 24 EMI देकर फोन खरीद सकते हैं। EMI का ऑफर सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा। आप इसे केवल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ही खरीद सकते हैं। इसके 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं 3GB रैम वाला मॉडल 9,999 रुपए में मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..