फोन खो जाये तो ऐसे करे ट्रैक , जरूर पढ़ें काम की चीज है


ना जाने कितने लोगों के पास स्मार्टफोन है और कितने लोगों का फोन रोजाना खो जाता हैं । लेकिन अगर आपका फोन कभी खो जाए तो क्या करोगे । ये सवाल हमारे मन मे जरूर आयेगा इसलिए जानिए कि अपना मोबाइल खोने पर क्या करें ।

 

मोबाइल खोने के बाद इसे करे ट्रैक

1. सबसे पहले अपने जीमेल आईडी का एड्रेस और पासवर्ड नोट कर ले जो खोये हुए मोबाइल में ओपन थी ।

 

2. अब प्ले स्टोर से एंड्राइड डिवाइस मैनेजर डाऊनलोड करें ।

 

3 . इसको ओपन करे और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करे ।

 

4 . इसके तुरंत बाद आपका फोन गूगल लोकेट करने लग जायेगा ।

 

 

प्ले साउंड - इसकी मदद से आप अपने फ़ोन को रिंग कर सकते हैं ।

लॉक - ये आपके मोबाइल को लॉक कर देगा ।

नोट -
गूगल डिवाइस मैनेजर तभी कार्य करता है तब मोबाइल में इंटरनेट और लोकेशन ऑन हो ।

इसलिए हो सके तो अगर आपको लगता है कि कही आपका स्मार्टफोन गुम हो सकता है वहाँ इंटरनेट और लोकेशन चालू करदे और स्मार्टफोन को लॉक रखे । इससे आप तुरंत मोबाइल को ट्रैक कर पाएंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..