IAS Interview - बताइये कुत्ते हमेशा चलती गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं ?

नमस्कार दोस्तों आज एक बार फिर आपके लिए लेकर हाजिर हूँ, आईएएस परीक्षाओ के बाद इंटरव्यू में पूछे गए कुछ धमाकेदार प्रश्न जिनके जवाब देने से पहले आप सोच में पड़ जायेंगे | आईएएस के इंटरव्यू में हमेशा ही ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछे जाते है जिनसे जवाब देना कैंडिडेट के लिए आसान नहीं होता है | आप भी इन सवालों को पढ़िए और इनका जवाब देने की कोशिश करिए, अगर आप इनका जवाब देने में सफल हो गए तो समझिये आपमें में गुण है एक आईएएस ऑफिसर बनने का |

सवाल - गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

जवाब - बॉस इंडिकस ।

सवाल - भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?

जवाब - बिहार और उत्तर प्रदेश ।

सावल - किस महासागर की आकृति अंग्रेजी के 'S' आकार की है ?

जवाब - अटलांटिक महासागर ।

सवाल - श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?

जवाब - सिलोन ।

सवाल - बताइये कुत्ते हमेशा चलती गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं ?

जवाब - दरअसल, कुत्ते गाड़ियों के टायर पेशाब करके अपना इलाका तय कर लेते हैं। ऐसे में जब कोई भी गाड़ी जिसके टायर पर कुत्ते पेशाब कर चुके हों, वो दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है और कुत्तों को सहन नहीं होती है, इसलिए ही वो गाड़ियो के पीछे भागते हैं।


टिप्पणियाँ