बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आज से करें आवेदन


रोजगारकार्यालयमें छह हजार सक्षम युवाओं के नाम दर्ज हैं। इनमें अभी तक मात्र 2,500 को ही कार्य मिला है। सक्षम युवाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसेवा सर्वे, मतदाता पहचान पत्र नगर निगम में कार्य दिया गया है। अब रोजगार विभाग ने नया नियम बनाया है। बेरोजगारी भत्ते का फायदा केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होगी। हालांकि पहले 50 हजार रुपए वार्षिक पारिवारिक आय और 10 लाख रुपए से कम कीमत की आवासीय, वाणिज्यिक संपत्ति दो हेक्टयेर तक की कृषि भूमि वाले परिवारों के 22 हजार युवाओं के नाम दर्ज थे। नए नियम से बेरोजगारों की संख्या में 40 हजार के पार हो जाएगी।
बेरोजगारों को भत्ते के लिए बुधवार से आवेदन लेने शुरू हो जाएंगे। एक महीने के अंदर बेरोजगार युवक रोजगार कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। इस एक महीने में युवाओं को अपनी फाइल जमा करनी होगी। जांच प्रक्रिया होने के बाद बेरोजगारों का पंजीकरण होगा और उन्हें भत्ता मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते के लिए नवंबर माह में आवेदन लिए जाते हैं। बुधवार से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके तहत प्लस 12वीं के युवाओं को 900 रुपए, स्नातक और इसके समकक्ष बेरोजगारों को 1500 रुपए मिलेंगे।
21 से 35 साल के बेरोजगार लाभ के दायरे में
21से लेकर 35 वर्ष तक की उम्र के युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश में सरकार नौकरी में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के लिए आयु सीमा 42 वर्ष तय है। इसी तरह से अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के लोगों को इसमें और भी छूट है। लेकिन बेरोजगारी भत्ता केवल 35 वर्ष की आयु तक ही मिलेगा।
चार साल से नाम दर्ज है आज तक काम नहीं मिला
आजादनगर निवासी साहिल कुमार का कहना है कि छह साल पहले रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाया था। काम तो मिलना दूर की बात है। आज तक इस संबंध में कोई कॉल भी नहीं आई। वे प्लस टू पास है। वहीं गंगा नगर निवासी अनिल का कहना है कि चार साल से बेरोजगारों की सूची में नाम दर्ज है। वे बीए पास है। अब खुद का काम शुरू करने की प्लान कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..