करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति



•    जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने पूरी तरह भारत में विकसित देश का पहला माइक्रोप्रोसेसर 'शक्ति' बनाया है- आईआईटी-मद्रास



•    केंद्रीय कैबिनेट ने जिस राज्य के नवनिर्मित झारसुगुडा एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा' करने का फैसला लिया है- ओडिशा



•    रोहित शर्मा 01 नवम्बर 2018 को तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान वनडे इतिहास में सबसे तेज़ जितने छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए-200 छक्के



•    वह देश जिसने 30 नवम्बर 2018 को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया- भारत



•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर भारत और जिस देश के बीच समझौते को अपनी स्वीकृति दे दी है- मोरक्को



•    भारतीय क्रिकेट टीम के जिस पूर्व कप्तान को 01 नवम्बर  2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया- राहुल द्रविड़



•    भारत और अमेरिका के बीच बौद्धिक सम्पदा पर पहली वार्ता का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली



•    विश्व बैंक द्वारा अक्टूबर-2018 में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक है-77



•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और जिस देश के साथ पर्यटन तथा परिवहन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- रूस


•    वह बल्लेबाज जिसने डिसमिसल के मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क बाउचर को पछाड़कर वनडे इतिहास में तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं- महेंद्र सिंह धोनी


•    वह देश जिसके द्वारा जेडक्यू-1 नामक पहला निजी कम्पनी का राकेट भेजने का प्रयास असफल हो गया है – चीन



•    वह संगठन जिसके द्वारा वर्ष 2024 तक अन्तरिक्ष में बच्चे को जन्म देने को संभव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है - स्पेस लाइफ ओरिजिन



•    वह वैश्विक संस्था जिसके द्वारा हाल ही में द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई – डबल्यूडब्ल्यूएफ


•    जर्नल नेचर में छपे शोध के मुताबिक दुनियाभर में 70 प्रतिशत अनछुआ वन क्षेत्र सिर्फ जितने देशों में बचा है- पांच



•    जितने बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं-19



•    आईसीसी ने भ्रष्टाचार के आरोप के चलते जिस देश के गेंदबाज़ी कोच नुवान ज़ोयसा को तत्काईल प्रभाव से निलंबित कर दिया है- श्रीलंका



•    वह स्थान जहां हाल ही में रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई – ब्रसेल्स



•    वह सरकारी संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये हैं – सीएसआईआर



•    ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जनसंख्या में युवा आबादी की वृद्धि देखते हुए अगले दशक में उसे जिस देश की आबादी का 5 गुना रोज़गार (करीब 10 करोड़) सृजित करना होगा- ऑस्ट्रेलिया



•    सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जिस महानिदेशक (डीजी) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है- एस.एस. देसवाल


•    वह स्थान जहां गांधीवादी विचारधारा व स्वच्छता पर सेमिनार का आयोजन किया गया – वर्धा

•    वह शख्सियत जिसने हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII)  के अध्यक्ष पद से इस्तीतफा दे दिया – अनुपम खेर

•    इन्होने हाल ही में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली – जस्टिस ए एस बोपन्ना

•    वह देश जहां भारत और जापान के बीच वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया – जापान

•    अमेरिका के अतिरिक्त वह देश जो भारत के साथ टू प्लस टू संवाद स्थापित करने के लिए सहमत हुआ है – जापान

•    वह स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल जिसका हाल ही में सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया गया जो कि 700 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेद सकती है – अग्नि-1


•    वह देश जिसके द्वारा घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा – चीन

•    वह स्थान जहां भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किया जायेगा – कोचीन

•    विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण हुआ, इसकी ऊंचाई है – 182 मीटर

•    वह देश जिसके साथ भारत द्वारा ''कूल ईएमएस सेवा'' शुरू की गई – जापान


•    बांग्लादेश की एक कोर्ट ने ज़िया चैरिटेबल ट्रस्ट घोटाले से जुड़े एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की सज़ा 5 साल से बढ़ाकर जितने साल कर दी है-10 साल



•    वह देश जो अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के समझौते की पुष्टि करने वाला 48वां देश बन गया है- जापान



•    जिस राज्य के काजीरंगा में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन शुरू हुआ- असम



•    वह शिपयार्ड जिसमें भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किया जायेगा- कोचीन शिपयार्ड



•    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायु प्रदूषण से हर साल जितने बच्चों की मौत हो जाती है जो  पांच साल से कम उम्र के होते हैं-6,00,000



•    इन्हें हाल ही में श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है – महिंदा राजपक्षे



•    वह स्थान जहां पर नक्सलियों द्वारा दूरदर्शन की टीम पर हमला किया गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई  -दंतेवाड़ा



•    फेक न्यूज़ जांचने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोधकर्ताओं द्वारा बनाया गया वेब आधारित टूल - इफ्फी कोशेंट



•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान भारत और जापान के मध्य हुए समझौतों की संख्या – छह



•    वह यूनिवर्सिटी जिसने तेल और गैस पाइपलाइन के अंदर की स्थिति की निगरानी करने के लिए बेहद सूक्ष्म रोबोट बनाया है - मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी


•    अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 तक वह देश जो विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाज़ार बन जायेगा- भारत



•    एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 में भारत और जिस देश को संयुक्त विजेता घोषित किया गया- पाकिस्तान



•    बांग्लादेश की एक कोर्ट ने विपक्षी पार्टी बीएनपी की चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को ज़िया चैरिटेबल ट्रस्ट घोटाला मामले में जितने साल जेल की सज़ा सुनाई है- सात साल



•    भारत ने संयुक्त राष्ट्र के शान्ति मिशन के लिए जितने लाख डॉलर का योगदान दिया-लाख डॉलर



•    हाल ही में भारत में परिवर्तित सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान को जिस भारतीय सेना में शामिल किया गया- भारतीय वायुसेना



•    किसानों की आय जिस वर्ष तक दोगुना करने के लिए बनी राज्यपालों की समिति ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट दे दी है-2022



•    विराट कोहली वेस्ट इंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार जितने शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं- तीन



•    इन्हें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया- संजय मिश्रा



•    इन्हें हाल ही में ब्राज़ील का राष्ट्रपति घोषित किया गया - जेयर बोलसोनारो



•    ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की रिपोर्ट में इस देश को सीरिया से भी तीन गुना अधिक खतरनाक बताया गया है – पाकिस्तान



•    केन्या के निवासी एवं धावक जिन्होंने 58 मिनट 18 सेकंड से नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया - अब्राहम किपटुम



•    इसरो के पूर्व चीफ का नाम जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए – माधवन नायर


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..