हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

1. अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं 

भूख लगे तो खा सकते हैं 

और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं 

बोलो क्या है वो ?

उत्तर  नारियल ( नारियल ही एक ऐसा फल है जिसे पी सकते है , खा सकते है , और उसके अवशेषों को जला भी सकते है )

2 एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता
अजब अजूबा हमने देखा , पत्ते के ऊपर पत्ता।

2 उत्तर – फूलगोभी ( फूल गोभी ही जो पुरे देश में उगाया जाता है जिसके फूल पर पत्तों की परत चढ़ी होती है )

 

3 ऐ.सी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है
किंतु लोग फिर भी उसे पी जाते हैं। 

3.उत्तर – गुस्सा ( गुस्सा व्यक्ति के लिए प्राण घातक होता है किन्तु फिर भी लोग उसे पीकर रह जाते है )

4. दो अंगुल की है सड़क

उस पर रेल चले बेधड़क

लोगों के हैं काम आती

समय पड़े तो खाक बनाती। 

 

उत्तर  – माचिस ( माचिस के दोनों और ऊँगली बराबर सड़क की आकृति होती है उसपर तिल्ली रेलगाड़ी की तरह चलती है इसका काम चूल्हा जलने का है समय पड़ने पर यह बड़े आग में भी बदल जाती है )

5. सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं
सुरेश
रमेश
गणेश
चौथे का नाम बताइए ?

उत्तर –  चौथे का नाम सर्वेश है। क्योंकि सर्वेश के पिता के पुत्रों की बात हो रही है जिसमें से सर्वेश एक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..