बेहतरीन सुविचार ।

1*कम्पीटीशन के चक्कर मे डिप्रेशन में न जाये,*
 *क्योकि, बाजार में नई मूंगफली के आने पर कभी  बादाम के दाम नही गिरा करते ।*

 2*जिंदगी तो हरवक्त हमे "सा, रे, ग, म " सीखाती रहती थी,*
*लेकिन हम ही नादान थे जो खामखां "सारे गम" लेकर बैठ गए!*

3*"गलतियां"*
*सुधारी जा सकती हैं*
*"गलतफहमियां"*
*भी सुधारी जा सकती हैं*
*लेकिन,*
*"गलत धारणाएं"*
*कभी सुधारी नही जा सकती है*          

4 साहसी हो या कायर दोनों को मरना ही है.
जब मृत्यु दोनों के लिए अपरिहार्य है, तो मुस्कराते हुए और धैर्य के साथ मौत का स्वागत क्यों नहीं किया जाना चाहिए?
*-भगवान् महावीर*


 5 तन दुखी:,कोई मँन दुखी :
कोई धन बिन रहे उदास
थौडै थौडै सब दुखी:
सुखी राम के दास |


6 *जिंदगी में गलत तरीके से पाइ गइ " सफलता " पर व्यक्ति " घमण्ड " कर सकता है " गवॅ " नहीं.*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..