लांग्या : चीन में फेला एक और वायरस
कोरोना के कहर से अभी पूरी दुनिया जूझ रही तभी खबर आई हे के चीन में एक नया वायरस फेला हे। यह वायरस भी जानवरों से इन्सानों में फैलता हे और इससे अभी तक चीन में लोग संक्रमित होना शुरु भी हो गए हे। लांग्या वायरस से चीन के शैनडॉन्ग और हेनान प्रांत में अभी तक 35 लोग संक्रमित हो चुक हैं।
हेनिपावायरस को लांग्या नाम से भी जाना जाता है । चीन की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अधिकारियों ने वायरस का पता लगाने और इसके प्रसार को ट्रैक करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट का उपयोग करना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस छछूंदरों के तरह के छोटे जानवरों से आया है, जिनका शरीर लंबा, छोटा, पतले अंग और पंजे वाला होता है। चीनी शोधकर्ताओं ने करीब 262 छछूंदरों में 71 मामले पाए, इसके अलावा कुछ कुत्तों और बकरियों में भी यह वायरस देखा गया।
लांग्या के लक्षण क्या हैं?
आम तौर पर बुखार देखने को मिलता है।दूसरे लक्षणों में कमज़ोरी खांसी , भूख न लगना , मांसपेशियों में दर्द और मरीज़ों ने मतली का अनुभव किया।
कितना ख़तरनाक है लांग्या वायरस?
अभी तक लांग्या वायरस के मामले जानलेवा या गंभीर साबित नहीं हुए हैं।
क्या लांग्या वायरस के लिए वैक्सीन उपलब्ध है?
नहीं, कोई वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें