जनरल नॉलेज के 50 महत्व पूर्ण प्रश्र


  
Q.1 हाल ही में, सोने को लेकर केंद्र सरकार ने नया नियम बनाया है, जिसमे अविवाहित महिलाएं कितना सोना रख सकती हैं?
(a) 500 ग्राम
(b) 100 ग्राम 
(c) 250 ग्राम✅
(d) 350 ग्राम

*Q.2.राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है?*
(a) 2 दिसंबर को✅
(b) 1 दिसंबर को
(c) 22 नवम्बर को
(d) 24 नवम्बर को

*Q.3.किस राज्य के राजभवन ने हाल ही में, भारत का पहला कैशलेस सिस्टम अधिकारिक रूप से अपनाया है?*
(a) असम
(b) गुजरात 
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश✅

*Q.4.केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस वर्ग की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल करने की मंजूरी प्रदान की है?*
(a) SC
(b) ST 
(c) OBC✅
(d) निम्न में से कोई नही

*Q.5 :  विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है?*
(a) 1 दिसंबर को✅
(b) 30 नवम्बर को
(c) 2 दिसंबर को
(d) 28 नवम्बर को
*Q.6  कौन व्यक्ति हाल ही में, सैन्य अभियान के महानिदेशक नियुक्त किये गये है?*
(a) रनबीर सिंह
(b) राजपाल शेखावत
(c) परविंदर राणा
(d) ए के भट्ट✅
        
*Q.7 :  कौनसा गाँव हाल ही में, भारत का पहला डिजिटल गांव बना है?*
(a) खाचरियावास (राजस्थान)
(b) धरनाई (बिहार)
(c) छप्पर (हरियाणा)
(d) अकोदरा (गुजरात)✅
       
*Q.8 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त किये गये है?*
(a) देवेन्द्र परिक
(b) एमएम कुट्टी✅
(c) आकश गुप्ता
(d) सोनम तिवारी
       
*Q.9 :  कौनसा राज्य हाल ही में, भारत का प्रथम कैशलेस राज्य बना है?*
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) गोवा✅
(d) मध्यप्रदेश
      
*Q.10 :  राष्ट्रीय दुग्ध दिवस  मनाया जाता है?*
(a) 26 नवंबर को✅
(b) 22 नवंबर को
(c) 29 नवंबर को
(d) 28 नवंबर को

*Q.11 :  हाल ही में, अर्जेंटीना ने पहली बार डेविस कप खिताब जीता है, यह ख़िताब जीतने वाला अर्जेंटीना कौनसा देश बना है?*
(a) 12वां
(b) 10वां 
(c) 22वां
(d) 15वां  ✅

*Q.12 :  किस रेसिंग ड्राईवर ने हाल ही में, फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता है?*
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) निको रोसबर्ग✅
(c) सेबासटेन वेट्टेल
(d) जेसन बटन

*Q.12 :  कौनसी बॉलीवुड फिल्म हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रिनिंग के लिए आमंत्रित की गई है?*
(a) ऐ दिल है मुश्किल
(b) शिवाय
(c) पिंक✅
(d) बार बार देखो

*Q.13:  हाल ही में, किसे भारतीय हाकी के हाई परफार्मेंस निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?*
(a) डेविड जान✅
(b) नाथन वालकर
(c) जिलारुस बेली
(d) अलीम डेम
        
*Q.14 :  अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने हाल ही में, किसे वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज खिताब हेतु चयनित किया है?*
(a) विजेंदर सिंह
(b) शिव थापा
(c) विकास कृष्ण यादव✅
(d) अखिल कुमार

*Q.15 :  किस भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने हाल ही में, कतर लेडीज ओपन का खिताब जीता है?*
(a) किशी सिन्हा
(b) अदिति अशोक✅
(c) गौरी मोंगा
(d) वानी कपूर

*Q.16 :  किस संस्थान को हाल ही में, क्यूएस रोजगार रैंकिंग में शीर्ष 100 संस्थानों में जगह मिली है?*
(a) IIT मुंबई
(b) IIT कानपूर
(c) IIT खड़गपुर✅
(d) IIT मद्रास

*Q.16:  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन नियुक्त किये गये है?*
(a) प्रेम सिंह ठाकरे
(b) युद्धवीर सिंह मलिक✅
(c) राजीव गुप्ता
(d) अशोक चन्द्र शर्मा

*Q.16 :  हाल ही में, किस देश में 24वां प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ है?*
(a) पेरू✅
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) जापान

*Q.17 :  कौनसा IFFI संस्करण हाल ही में, बार्को प्रोजेक्शन तकनीक का प्रयोग करने वाला पहला फिल्म महोत्सव बना है?*
(a) 47वां✅
(b) 55वां
(c) 65वां
(d) 23वां

*Q.18 :  किस अभिनेता को 10वें एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में चुना गया है?*
(a) शाहरुख़ खान
(b) आमिर खान
(c) मनोज वाजपेयी✅
(d) अक्षय कुमार

*Q.19 :  हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक कौनसा देश शंघाई सहयोग संगठन ऊर्जा क्लब 2017 की अध्यक्षता करेगा?*
(a) तुर्की✅
(b) कजाकिस्तान
(c) तजाकिस्तान
(d) चीन

*Q.20 :  किस टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में, भारत का पहला पेमेंट बैंक लांच किया है?*
(a) आईडिया
(b) वोडाफोन
(c) रिलायंस
(d) एयरटेल✅

*Q.21 :  हाल ही में, किसे बहादुरी पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया है?*
(a) दिनेश पाण्डे
(b) प्रियंका गौर
(c) राधिका मेनन✅
(d) दिशा चतुर्वेदी

*Q.21 :  हाल ही में, कौन महिला अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बनी है?*
(a) निक्की हेली✅
(b) जमीला खान
(c) कमला डेविड
(d) गीता चौधरी

*Q.22 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है?*
(a) निशा अगरवाल
(b) पंकज पटेल✅
(c) जीतेन्द्र चौधरी
(d) महेश लाम्बा

*Q.23 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?*
(a) सलमान शैख़
(b) खालिद खान
(c) अल नाहयान✅
(d) हुसैन बिन अली

*Q.24 :  हाल ही में, किसे प्रथम विश्व संस्कृत  पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?*
(a) श्रीदेवी नागर
(b) जय श्री ठाकुर
(c) महा चक्री सिरिनधर✅
(d) दीपमाला जोशी

*Q.25 हाल ही में, इरोम शर्मिला ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई है, जिसका नाम है?*
(a) आम आदमी अधिकार
(b) आल इंडिया अगेंस्ट कांग्रेस
(c) पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस✅
(d) आल इंडिया पीपल्स

*Q.26 :  हाल ही में, कौनसा राज्य भारत का प्रथम स्वच्छ राज्य बना है?*
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) सिक्किम✅
(d) राजस्थान

*Q.27 :  कौन व्यक्ति वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे?*
(a) नवाज़ शरीफ
(b) सी जिनपिंग
(c) व्लादिमीर पुतिन
(d) शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नहयान✅

*Q.28 :  हाल ही में, जी-20 शिखर सम्मेलन-2016 का समापन हुआ है, जो इस संगठन का कौनसा स म्मेलन था?*
(a) 13वाँ
(b) 12वाँ 
(c) 11वाँ✅
(d) 14वां

*Q.29 :  किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने हाल ही में, चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीता है?*
(a) साइना नेहवाल
(b) ज्वाला गुत्ता
(c) अश्विनी पोनप्पा
(d) पीवी सिंधू✅

*Q.30 :  हाल ही में, PM मोदी ने ‘सभी के लिए आवास’ योजना का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत किस वर्ष तक ग्रामीण परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराने का प्रावधान है?*
(a) वर्ष 2024
(b) वर्ष 2018
(c) वर्ष 2019
(d) वर्ष 2022✅

*Q.31 :  हाल ही में, किस स्थान पर 47 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ हुआ है?*
(a) गोवा✅
(b) राजस्थान 
(c) महाराष्ट्र
(d) दिल्ली 

*Q.32 :  जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2017 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?*
(a) 25वां
(b) 11वां
(c) 32वां
(d) 20वां✅

*Q.33 :  आगामी दिनों में नेत्रहीनों के लिए आयोजित T20 विश्व कप की मेजबानी कौन देश करेगा?*
(a) श्रीलंका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) वेस्ट इंडीज
(d) भारत✅

*Q.34 :  हाल ही में, क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी, वह किस देश के लिए खेला करते थे?*
(a) दक्षिणी अफ्रीका✅
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड

*Q.35 :  हाल ही में, केंद्र सरकार ने आय से अधिक राशि जमा कराने पर कितने प्रतिशत जुर्माना लगाने का आदेश दिया है?*
(a) 75%
(b) 100%
(c) 200%✅
(d) 250%

*Q.36 :  हाल ही में, डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है, वह कौनसे अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?*
(a) 33 वें
(b) 65 वें 
(c) 45 वें✅
(d) 19 वें

*Q.37 :  काले धन पर रोक लगाने हेतु केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन नोटों के उपयोग पर रोक लगा दी है?*
(a) 10 व 20 रु.
(b) 50 व 100 रु.
(c) 100 व 500 रु.
(d) 500 व 1000 रु.✅

*Q.38 :  हाल ही में, आई रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक व्यापार आशावादी सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?*
(a) पहला
(b) दूसरा✅
(c) आठवा
(d) दसवा

*Q.39 :  कौनसा राज्य हाल ही में, खुले में शौच से मुक्त होने वाला भारत का तीसरा राज्य बना है?*
(a) मणिपुर
(b) राजस्थान
(c) केरल✅
(d) कर्नाटक

*Q.40 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, स्वच्छ रेल मिशन के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये है?*
(a) अमित जाधव
(b) बजरंग मेहता
(c) मुकेश चौधरी
(d) बिंदेश्वर पाठक✅

*Q.41 :  हाल ही में, कौन प्रथम सिख (पगड़ीधारी) व्यक्ति कनाडा की संसद के सदस्य नामित किये गये है?*
(a) नायर पाल सिंह
(b) सरबजीत सिंह मारवाह✅
(c) जयदेव गुरहा सिंह
(d) अमन प्रताप सिंह

*Q.42 :  हाल ही में, PM मोदी ने किस राज्य में सौर सुजला योजना का शुभारम्भ किया है?*
(a) छत्तीसगढ़✅
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश

Q.43 :  हाल ही में, आई यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में कुल कितने बच्चे विषैली हवा के संपर्क में रहते हैं?
(a) 35 करोड़
(b) 23 करोड़
(c) 30 करोड़✅
(d) 64 करोड़

Q.44 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, CBDT के निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) राजेश भारती
(b) हरीश राजपूत
(c) जयन्त शर्मा
(d) सुशील चंद्रा✅

Q.45 :  हाल ही में, कौन MCC की सदस्यता हासिल करने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर बनी है?
(a) मिताली राज
(b) अंजू जैन
(c) शुभांगी कुलकर्णी
(d) अंजुम चोपड़ा✅
   
Q.46 :  भारत ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रबल दोस्तकी-2016 आरंभ किया गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) कजाखस्तान✅
(c) श्रीलंका
(d) चीन
        
Q.47 :  अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है?*
(a) 8 सितंबर को✅
(b) 5 सितंबर को
(c) 7 सितंबर को
(d) 2 सितंबर को

Q.47 :  किस टीम ने T20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (263रन) बनाया है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया✅
        
Q.48 :  राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2016 की घोषणा के अनुसार किस क्रिकेटर को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) विराट कोहली
(b) रविचंद्रन आश्विन
(c) अजिंक्या रहाणे✅
(d) मुरली विजय

Q.49 : कौन पैरालिम्पिक्स में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है?
(a) श्रेया जहाँ
(b) प्रतिभा चावला 
(c) शुर्भी मान्ग्ध्ना
(d) दीपा मलिक  ✅

Q.50 :  भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ 36 राफेल विमान खरीद हेतु समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए है?
(a) रूस
(b) जापान 
(c) फ़्रांस✅
(d) ब्रिटेन
. -------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..