इस महीने मारुति‍ से ह्युंडई तक दे रही हैं डि‍स्‍काउंट, 2.50 लाख रुपए की छूट


इस महीने कार कंपनि‍यां दे रही हैं डि‍स्‍काउंट।
नई दि‍ल्‍ली। फाइनेंशि‍यल ईयर का अंति‍म महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में कई लोग हैं जो इस महीने कार खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे। वहीं, इसी महीने होली के अलावा नवरात्रे जैसे त्‍योहार भी हैं। ऐसे में मार्च माह के दौरान कई ऑटोमोबाइल कंपनि‍यां वि‍भि‍न्‍न मॉडल्‍स पर कई कैश डि‍स्‍काउंट के साथ-साथ एक्‍सचेंज बोनस और कई दूसरी डील्‍स दी जा रही हैं। इसमें मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या, ह्युंडई, होंडा मोटर और टाटा मोटर्स जैसी कंपनि‍यां डीलर्स के स्‍तर पर और कंपनि‍यों की ओर से डि‍स्‍काउंट दि‍ए जा रहे हैं।
मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या

मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या ने मार्च माह के दौरान अपने वि‍भि‍न्‍न मॉडल्‍स पर कैश डिस्‍काउंट के साथ-साथ एक्‍सचेंज बोनस का ऑफर पेश कि‍या गया है। इसमें ऑल्‍टो के10, वैगनआर, सेरेलि‍ओ, स्‍वि‍फ्ट, अर्टि‍गा पर ऑफर्स पेश कि‍ए हैं। कंपनी ने कहा है कि‍ 20 मार्च तक बुकिंग कराने पर ऑफर्स दि‍ए जाएंगे।

मारुति‍ ऑल्‍टो के10 (एजीएस): 37 हजार रुपए तक की बचत

वैगनआर (एजीएस): 54 हजार रुपए तक की बचत

सेलेरि‍ओ (एजीएस): 40 हजार रुपए तक की बचत

ईको (सीएनजी): 25 हजार रुपए तक की बचत

स्‍वि‍फ्ट: 18 हजार से 20 हजार रुपए तक की बचत

डीजायर: 10 हजार से 15 हजार रुपए तक की बचत

शि‍आज: 40 हजार रुपए का एक्‍सचेंज बोनस के अलावा, 33 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट

ह्युंडई मोटर

ह्युंडई मोटर ने अपने वि‍भि‍न्‍न मॉडल्‍स पर ऑफर्स पेश कि‍ए हैं। इसके अलावा, कंपनी की ओर से 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस का ऑफर भी दे रही है। इतना ही नहीं, कंपनी फ्री इंश्‍योरेंस भी दे रही है।

ग्रांड आई10: 47 हजार से 55 हजार रुपए तक की बचत

एलि‍ट आई20: 25 हजार रुपए तक की बचत

आई20 एक्‍टि‍व: 25 हजार रुपए तक की बचत

सेंटा फे: 2.50 लाख रुपए तक की बचत

ईऑन: 40 हजार रुपए तक की बचत

होंडा कार्स

जापान की कार कंपनी होंडा कार्स ने भी ऑफर्स पेश कि‍ए हैं। इसके अलावा, 1 रुपए में इंश्‍योरेंस दि‍या जा रहा है।

ब्रीओ: 15 हजार रुपए का एक्‍सचेंज बोनस

अमेज: 93 हजार रुपए तक की बचत

जैज: 20 हजार रुपए तक की बचत

सि‍टी: 25 हजार रुपए तक की बचत

बीआरवी: 1 लाख रुपए तक की बचत

सीआरवी: 1 लाख रुपए तक की बचत

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की ओर से भी डि‍स्‍काउंट दि‍या जा रहा है।

जेस्‍ट : 15 हजार रुपए का डि‍स्‍कांउट, एक्‍सचेंज बोनस 20 हजार रुपए

बोल्‍ट: 10 हजार रुपए का डि‍स्‍काउंट, एक्‍सचेंज बोनस 20 हजार रुपए

नैनो: 10 हजार रुपए का डि‍स्‍काउंट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..