जियो की नि:शुल्क सेवा समाप्त..जानिये अब किन्हें मिलेगा 3 महीने तक फ्री ..!

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो ने एक अप्रैल से नि:शुल्क सेवाएँ समाप्त करने की घोषणा की।

साथ ही उसने 303 रुपये महीने के प्लान में शामिल होने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने आज ग्राहकों के नाम एक संदेश में कहा “जियो की नि:शुल्क सेवाओं की अवधि समाप्त हो रही है।

जो ग्राहक 15 अप्रैल की बढ़ायी गयी सीमा तक रिचार्ज नहीं करायेंगे उन्हें डिग्रेड कर दिया जायेगा या उनकी सेवाएँ समाप्त कर दी जायेंगी।

” जियो ने पहले 31 मार्च तक 99 रुपये देकर जियो प्राइम के लिए पंजीकरण कराने का समय दिया था, जिसके तहत 12 महीने तक 303 रुपये का मासिक रिचार्ज कराकर ग्राहक ज्यादा डाटा प्लान का लाभ उठा सकेंगे।जो ग्राहक जियो प्राइम के लिए पंजीकरण नहीं कराते हैं उनके लिए डाटा महँगा पड़ेगा।अंबानी ने कहा कि जो यूजर्स 31 मार्च तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाए हैं वह 99 देकर 15 अप्रैल तक 303 रु वाला या अपनी जरुरत के मुताबिक कोई और प्लान ले सकते हैं।

श्री अंबानी ने स्पष्ट किया कि 15 अप्रैल तक ग्राहकों के लिए पहला रिचार्ज कराना जरूरी होगा।

संदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक जो ग्राहक जियो प्राइम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें तीन महीने तक नि:शुल्क सेवा मिलती रहेगी और उनका पहला रिचार्ज जुलाई से मान्य होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..