खुशखबरी-मोदी सरकार के इस फैसले से हवाई जहाज का सफर होगा ट्रैन से भी सस्ता

लोगों का हवाई सफ़र का सपना अब पूरा हो सकता है जो व्यक्ति पैसे की कमी के कारण हवाई सफ़र नहीं कर पा रहे थे और उनकी तमन्ना अभी तक पूरी नहीं हो पाई थी अब भारत सरकार की नई योजना के तहत ऐसे लोगों को हवाई यात्रा कम पैसे में करना आसान हो जायेगा. सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान के तहत देश की पांच एयरलाइन कंपनियां 128 मार्गों पर उड़ानों का परिचालन करेंगी।

सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में एक घंटे की उड़ान के लिए अधिकतम किराया 2,500 रुपए होगा।

उड़ान ( उड़े देश का आम नागरिक ) नाम की इस योजना से देश का आम नागरिक सबसे ज्यादा लाभान्वित होगा. योजना के तहत 45 ऐसे हवाई अड्डो को शामिल किया जायेगा जो कम इस्तेमाल होते हैं या फिर उनका प्रयोग ही नहीं होता है.

नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने गुरुवार को बोली में विजेताओं तथा मार्गों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कुल 128 मार्ग पांच विमानन कंपनियों को आवंटित किए गए हैं।

इस योजना में शामिल हैं ये विमानन कंपनियां –

एयर इंडिया की अनुषंगी एयरलाइन अलाइड सर्विसेज, स्पाइसजेट, एयर डेक्कन, एयर ओड़िशा और टबरे मेघा । ये विमानन कंपनियां इन मार्गों पर 19 से 78 सीटों के विमानों का इस्तेमाल करेंगी। उड़ान के जरिये जिन हवाई अड्डों को जोड़ा जाएगा उनमें बठिंडा, पुडुचेरी तथा शिमला शामिल हैं।

चौबे ने कहा कि प्रत्येक उड़ान में 50 प्रतिशत सीटों के लिए अधिकतम किराये की सीमा 2,500 रुपये प्रति सीट (एक घंटा) आरक्षित रहेगी। नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि इस योजना के तहत कई लाभ दिए जाएंगे। मसलन किसी तरह का हवाई अड्डा शुल्क नहीं लिया जाएगा और इन मार्गों पर तीन साल तक इन्हीं कंपनियों को परिचालन की अनुमति होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..