दुनिया के 10 अजीबोगरीब जॉब्स, जिन्हें करने पर मिलते हैं लाखों रुपए


गले लगाकर सोने का जॉब
दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब जॉब्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम चर्चा होती है। इनमें कहीं नैपकिन टेस्टर का काम किया जाता है तो कहीं कुत्ते-बिल्लियों का खाना टेस्ट करने का काम। इस काम के बदले कंपनियां काफी मोटी रकम भी देती हैं। आज हम आपको 10 ऐसे ही जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं। गले लगाकर सोने का जॉब...
इस जॉब का चलन पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। जो लोग अकेले रहते हैं या फिर अकेलापन महसूस करते हैं, ऐसे लोग प्रोफेशनल स्नगलर को हायर करते हैं। इस काम के बदले स्नगलर को करीब 4 हजार रुपए (60 डॉलर) प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं। इस तरह के स्नगलर ऑनलाइन या फिर प्राइवेट कंपनियों के द्वारा प्रोवाइड करवाए जाते हैं। चीन, जापान, अमेरिका सहित कई देशों मेंलोग इस तरह के जॉब करते हैं।

वॉइन शॉट (Shot) गर्ल

ये जॉब केवल जवान और खूबसूरत लड़कियों को ही मिलती है। इसमें लड़कियां ' वॉइन शॉट' तैयार करती हैं और उसे सर्व भी करती हैं। इसके बदले कंपनियां उन्हें करीब 65 लाख रुपए(एक लाख डॉलर) सालाना पेमेंट करती हैं। इस तरह के जॉब्स यूके, अमेरिका सहित कई अन्य देशों में उपलब्ध हैं।

क्या होता है शॉट

1 वाइन शॉट में 42.6 मिली लीटर लिकर (व्हिस्की, वाइन, वोदका आदि) होती है। इसे एक बार में नीट (बिना पानी मिलाए) पिया जाता है, जिसके लिए छोटी-छोटी ग्लासेस आती हैं। पब में इस तरह कल्चर काफी पॉपुलर हैं।

जानवरों का खाना टेस्ट करने का काम

डॉग और कैट के लिए फूड बनाने वाली कई कंपनियां प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करने के लिए फूड टेस्टर को हायर करती हैं। कंपनियां इससे उसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू भी निकालती हैं। फूड को टेस्ट करने के बाद उसे थूका भी जा सकता है। इस तरह के जॉब्स अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके सहित कई अन्य देशों में भी उपलब्ध है। इस काम के बदले कंपनियां करीब 25 लाख रुपए (40,000 डॉलर) सालाना पेमेंट करती हैं।

बेड-पिलो-ब्लैंकेट टेस्टर

बेड-पिलो-ब्लैंकेट बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट बेचने से पहले उसे हर तरह से जांच करती है। इसके लिए प्रोफेशनल बेड-पिलो-ब्लैंकेट टेस्टर को हायर किया जाता है, जो उसकी खामियों और खूबियों के बारे में बताता है। इस काम के बदले कंपनी 16 से 25 लाख रुपए(25,000-40,000 डॉलर) सालाना देती है। इस तरह के जॉब कनाडा, साउथ अफ्रीका, इंडिया सहित कई देशों में उपलब्ध हैं।

फेस फीलर

फेस फीलर का काम किसी प्रोडक्ट जैसे लोशन, फेशल, क्लिंजर और रेजर की क्वालिटी को चेक करना होता है। प्रोडक्ट कितना इफेक्टिव है, ये इस बात को भी बता देते हैं, जिसकी वजह से कंपनियां इन्हें हायर करती हैं। इस पार्ट टाइम जॉब के बदले ये एक्सपर्ट 20 से 25 लाख रुपए (30,000-40,000 डॉलर) तक सालाना कमा लेते हैं। इस तरह के जॉब्स यूके में अवेलेबल हैं।

नेकेड मॉडल
यूएसए और यूके में ऑर्टिस्ट अपनी पेंटिंग के लिए नेकेड मॉडल को हायर करते हैं। इस काम के दौरान अलग-अलग पोज में बैठे रहने के बदले मॉडल को 7 से लेकर 13 हजार रुपए (100-200 डॉलर) प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

पेपर टॉवल सूंघने का काम
पेपर-टॉवेल बनाने वाली कंपनियां ये सुनिश्चित करती हैं कि मार्केट में जाने से पहले कहीं उनके पेपर-टॉवेल्स में से बदबू तो नहीं आ रही है। इस काम के लिए कंपनियां उन प्रोफेशनल को हायर करती है, जो प्रोडक्ट की क्वालिटी से लेकर उसके फ्रीक्वेंसी तक का टेस्ट करते हैं। इस काम के बदले कंपनी एक्सपर्ट को सालाना 33 लाख रुपए (52,000 डॉलर) तक देती है। ये जॉब्स ज्यादातर यूके में अवेलेबल हैं।

वाटर स्लाइडर टेस्टर
होटल्स और वाटर पार्क में मौजूद वाटर स्लाइड क्या सुरक्षित हैं, उनसे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना तो नहीं है? साथ ही वाटर स्लाइड से फिसलने के दौरान कोई मुश्किल तो नहीं आ रही है? वाटर स्लाइडर का काम ये सबकुछ जांचना होता है। इस एडवेंचर काम के बदले यूके और भारत सहित कई देशों में कंपनियां 25 लाख रुपए (40,000 डॉलर) सालाना तक सैलरी देती हैं।

सीवर इंस्पेक्टर

सीवर इंस्पेक्टर का काम नाले की साफ-सफाई व्यवस्था को देखना है, ताकि आम लोग बेहतर लाइफ जी सकें। वे नाले के अंदर जाकर उसकी गंदगी साफ करते हैं। साथ ही उसमें अगर कोई जीव मर गया है तो उसे बाहर निकालने का काम करते हैं। इस काम के बदले कंपनियां 25 से 48 लाख (40,000-75,000 डॉलर) रुपए सालाना पेमेंट करती है। ये काम ज्यादातर कनाडा, यूके और अमेरिका में होता है।

गोल्फ बॉल डाइवर्स

गोल्फ खेलने के दौरान जब बॉल पानी में जाती है, तो ये गोल्फ बॉल डाइवर्स इन्हें बाहर निकालने का काम करते हैं। इस काम को करने के लिए 19 से 64 लाख रुपए( 30,000-100,000 डॉलर) तक सालाना सैलरी दी जाती है। गोल्फ मैदानों में पानी के पाैंड बने होते हैं। अमेरिका, यूके सहित कई अन्य देशों में इस तरह के जॉब्स उपलब्ध हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..