हाजी अली: भूमाता ब्रिगेड का प्रदर्शन आज, तृप्ति की तीनों खान से खास अपील

धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली तृप्ति देसाई और भूमाता ब्रिगेड की महिलाएं गुरुवार को मुंबई के हाजी अली दरगाह के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।इस बीच देसाई ने कहा है कि वे लोग दरगाह के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। वहां माथा टेकेंगे। इसके बाद वे अगले दिन आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे।उन्होंने कहा कि उनका सोचना है कि शाहरूख खान, सलमान और आमिर खान को भी इस मसले पर अपना विचार रखना चाहिए। इससे उनके फैन्स भी उनके इस आंदोलन से जुडे़ंगे और समानता की इस लड़ाई में उनका समर्थन करेंगे।
I think SRK, Salman Khan Aamir Khan should state their stand on what we are trying to achieve here, on our cause: Trupti Desai ANI (@ANI_news) April 28, 2016आरएसएस में महिलाओं के शामिल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी एक प्रगतिशील विचारक हैं। वह उनकी मांग का सम्मान करेंगे।गौरतलब है कि तृप्ति देसाई के इस एलान के बाद शिवसेना नेता हाजी अराफात ने उनको ऐसा करने पर मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं। उनको अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी कड़ी में एमआईएम के एक नेता ने देसाई को कालिख पोतने की धमकी दी है।इससे पहले तृप्ति देसाई शनि शिंगणापुर, कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर और नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना कर चुकी हैं।अरब सागर में स्थित हाजी अली दरगाह में महिलओं का प्रवेश निषेध है। हर दिन सैकड़ों लोग दरगाह में जाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..