गणेश चतुर्थी पर अमेजन का तोहफा, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

गणेश चतुर्थी 25 अगस्त से शुरू होकर 5 सिंतबर तक चलेगी। इस त्य़ौहार को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अमेजन ने इस त्यौहार को चार चांद लगाने की तैयारी कर ली है।
कंपनियों ने इसको ध्यान में रखते हुए कंपनियां स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इस ऑफर में आईफोन से लेकर सैनसंग तक के सभी स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलेगी।
जाने किस पर कितनी होगी छूट
iPhone 6s (Rose Gold) 32GB
इस फोन पर अमेज़न 23% का डिस्काउंट दे रहा है. इस फोन की असल कीमत 46,900 रुपए है, जिसे ऑफर के ज़रिए 35,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर हर महीने 1,711 EMI का भी ऑप्शन भी है।
iPhone 6 (Space grey)
इस फोन की खरीद पर अमेज़न 44% की छूट दे रहा है. कंपनी के इस फोन की असल कीमत 29,500 रुपए है, जिसे ऑफर के ज़रिए 26,572 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस पर 1,263 EMI ऑप्शन भी है।
Lenovo Z2 Plus (Black, 64GB)
फोन पर कंपनी 40% डिस्काउंट दे रही है, इसकी असल कीमत 19,990 रुपए है, जिसे ऑफर के बाद 11,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Moto G5 Plus (32GB, Fine Gold)
इस फोन पर 6% का डिस्काउंट दे रहा है. इसकी असल कीमत 16,999 रुपए है, जिसे 15,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy On5 Pro (Gold)
सैमसंग के फोन पर 6% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंज्यूमर्स इसे अमेज़न से 7,490 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 7,990 रुपए है।
OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB+64GB )
अमेज़न इस फोन पर 7% की छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन की असल कीमत 29,999 रुपए है, जिसे डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Coolpad Note 5 Lite(Grey, 3GB RAM)
फोन पर 9% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन की असल कीमत 8,999 रुपए है, जिसे डिस्काउंट के बाद 8,199 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Micromax CG666 (White-Grey)
इस फोन पर कंपनी 52% की छूट दे रही है. इस फोन की असल कीमत 2,749 रुपए है, जिसे कंज्यूमर 1,448 रुपए में खरीद सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..