Aek desh avo pan-Izarayal

े इजराइल की कुछ रोचक जानकारी-

→ इजराइल का कुल क्षेत्रफल इतना है कि तीन इजराइल मिल कर भी राजस्थान जितना नहीं हो सकते ।

→ इजराइल की कुल जनसंख्या लगभग २५ --३० लाख है, चारो तरफ से कट्टर इस्लामिक मुस्लिम देशो से घिरा हुआ है।

→ एक बार तो 7 देशो ने मिलकर अकेले इजराइल पर हमला किया था।

→ अब जरा इजराइल की सेन्य और विदेश नित्ति भी जान लीजिये ←

इजराइल कभी किसी देश या संघटन को यह नहीं कहता कि हमारे देश में आंतकवादी घटनाये या हमला मत कीजिये....

बल्कि इजराइल कहता है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुस कर के उसके 1000 नागरिकों को मार देंगे ।

→ हाल ही में फिलिस्तीन ने यह गलती की तो इजराइल ने फिलिस्तीन के ५ स्कुलों पर बमबारी कर दी।

→ अगर आप इजराइल के दुश्मन हो और आप मुस्लिम हो तो आपका इस दुनिया में कही भी जिन्दा रह पाना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है ।

→ इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी "मोसाद" आपको और आपके परिवार को हर पल मरने के लिए मजबूर कर देगी और अंत में आपको और आपके परिवार को आपके के ही घर में बम से उड़ा दिया जायेगा ।

→ युद्ध में इजराइल का कोई मुकाबला नहीं है जैसे हमने बताया एक बार 7 देश एक साथ मिलकर कोशिश कर चुके हैं लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी और बचा-कूचा विवादित क्षेत्र भी इजराइल ने हथिया लिया था l

♫♫ हमें इजराइल बनने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति, संकल्प और नेर्तत्व करने की भारी क्षमता और बड़े फेसले लेने की ताकत चाहिए। और यही कारणहै की दुनियाभर के ज्यादातर मुसलमान इसराइल से नफरत करते हैं ????

क्योंकि वह उनकी आतंकवादी हरकतों को बर्दाश्त ना करके हर बारी उनकी ईंट से ईंट बजा डालता है!!!!
ऐसा.... हम कब सीखेंगे ..????????

जब फिलिस्तीनी आतंकवादियो ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक गेम्स विलेज में घुसकर 12 इस्राइली खिलाडियों की हत्या कर दी थी, तब तत्कालीन इस्राइली प्रधानमंत्री श्रीमती गोल्डा मायर ने कोई भी बयान नहीं दिया.....

उन्होंने सlरे मृत खिलाडियो के घरवालो को खुद फोन करके कहा की हम बदला लेकर रहेंगे.
उन्होंने अपनी गुप्तचर एजेंसी मोसाद को पूरी छुट दे दी और कहा "इस घटना में जितने लोग भी शामिल है, वो चाहे दुनिया के किसी भी देश में हो , उनको जिन्दा नहीं रहने देना है.....

मोसाद ने पता लगा लिया की इस हत्याकांड में 14 आतंकवादी शामिल थे ..

1. एक आतंकवादी सलाह खलिफ जेदाह में अपने परिवार के साथ रहता था, मोसाद ने उसके घर में रखे टेबलजिस पर फ़ोन रखा था, ठीक वैसा ही टेबल रख दिया और टेबल के अन्दर बम फिट करके उसका कनेक्शन फोन से जोड़ दिया। फिर उसके फोन की घंटी बजी, उसने जैसे ही फोन उठाया उसके चीथड़े उड़ गए......

2. एक आतंकवादी अबू दयुद बेरुत में छुपा था। मोसाद ने उसकी पूरी दिनचर्या पर नज़र रखी। वो एक क्लब में रोज जाता था।

इजराइल ने अपने खतरनाक कमांडो को बेरुत भेजा, जिसमे सिर्फ 3 लोग थे, एक कमांडो बेंजामिन नेतान्याहू [जो बाद में इसराइल के राष्ट्रपति बने ] एक ख़ूबसूरत लड़की का भेष रखकर उस क्लब में नाच रहे थे ,जैसे ही वो आतंकवादी उनके करीब नाचने के लिए आया।

बेंजामिन ने अपनी फुल्ली औटोमटिक गन से गोलियों की बौछार कर दी 15 लोग मरे गए,
और बेंजामिन और उनका साथी जो उनको कवर कर रहा था, लेबनानी पुलिस के नकली गाड़ी में फरार हो गए.....

3.एक आतंकवादी अमिन अल हिंदी को मोसाद ने अम्मान
में उसके बिल्डिंग के नीचे गोलियों से भुन दिया.....

4.अब बाक़ी बचे आतंकवादियो ने डरकर आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव भेजा।लेकिन गोल्डा मायर ने कुछ नहीं बोला।

चौथे
आतंकवादी अबू फयाज, जो छुप कर हेलसिंकी में रहता था,उसे कार से कुचल कर मार दिया गया....

5. पाचवे आतंकवादी अली हसन सलामेहजो पेरिस में छुपा था, वही उसको साइनाइड जहर देकर मार दिया गया.....

6. महमूद हम्शारी को दमिस्क में गोली मारी गयी ....

इस तरह गोल्डा मायर ने एक एक को चुन चुन कर पूरी दुनिया में मारा.....

मैं सलाम करता हूँ, ऐसे देश के जज्बे को, जहा के नागरिक हमेशा अपना सर उठा के चलते है........
आप भी इंडिया को ऐसा मजबूत देश के रूप में देखना चाहते है तो इसे आगे भेजे।
चाहे आतंकवादी हो या कोई अन्य देश जो भी भारत माँ पर आँख उठाये उसे करारा जवाब मिले।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..