Love shayari
1
शायरी पढ़ते पढ़ते खुद लिखना सीख गये,
जीते जीते किसी और के लिए जीना सीख गए,
आँखों आँखों में भी बातें होती है,
आज कल उन बातों को भी पढ़ना सीख गए..
2
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो,
जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो..
3
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं;
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं;
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे;
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं!
4
Bina Bataye Usne Na Jane Kyu Duri
Kar Di, Bhichhad Ke Usne
Mohabbat Hi Adhuri Kardi, Mere
Mukaddar Me Gam Aaya To Kya Hua,
Khuda Ne Uski Khawish To Puri Kar Di ! ! !
5
हर चीज का नशा वेगळा होता है,
हर चाँद का दीदार वेगळा होता है,
किसी एक कंपनी में जिवन
वाया मत करना…
क्यूं की…
हर कंपनी का पगार
वेगवेगळा होता है… ! ! !
6
किसी ने मुझे कहा की
तुम हर रोज सुबह सुप्रभात
करके सबको याद करते हो
तो क्या वोह भी तुम्हें याद करते हैं।
मेंने कहा मुझे रिश्ता निभाना है
मुकाबला नहीं करना. .. ! ! !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें