Funn times
1
जो लोग 251 रुपये वाले मोबाइल आनलाइन बुक करने में सफल नहीं हो पाए
वे निराश न हों.
जल्दी ही बाबा रामदेव के पातंजली निर्मित आयुर्वेदिक मोबाइल आ रहे हैं
जिनका दाम केवल 151 रुपये होगा.
इसमें से स्वास्थ्य के लिए लाभकारी नीम और पुदीने का रेडियेशन निकलेगा.
😜😜
2
251 में माेबाइल की अपार सफलता के बाद जल्द ही 351 मे फ्रीज़, 451 की बाइक, 551 की कार और 1151 में मकान मिलने की संभावना बढ़ गई है। #MakeInIndia
अच्छे दिन आने वाले हैं।
3
पत्रकार:कौन हो भाई ?
जाट:जाट
पत्रकार:कितनी ज़मीन है आपके पास ?
जाट: 122 एकड़
पत्रकार:कौन सी गाडी है आपके पास ?
जाट: पजेरो
पत्रकार:तो और क्या चाहिए ?
जाट:आरक्षण
पत्रकार: क्यूँ भाई?
जाट: मन्ने ना पता भैंस की पुंछ, ज़्यादा सवाल कोणी
आरक्षण चाहिए।
तो चाहिए बस। 😟😟
4
दरीया जेवडी चोपडी
नदी जेवडो course
तड़ाव जेटली importance
डोल जेटलु पुछाय
ग्लास जेटलु आवडे
टिपा जेटला marks आवे
बापा ने कोण समझावे
100 माथी 35 केम आवे
📚Enjoy exam festival📚
5
😟👉कडवु सत्य👈😟
आजकाल पेटमां नथी
जता तेटला पैसा
नेट मा जाय छे
मन थयुं के दुनिया छोड़ी दऊँ...! पण पछी में मारा दिल ने समजाव्यु के जो बका, तारा थी वोटसएप तो छुटतुं नथी... दुनिया शुं तंबुरो छोडीस ।👆😆😂😅😆
6
आजकल 10 साल के बच्चो के पास
IPhone और Smartphones हैं.
जब हम 10 साल के थे तब हमारे पास
एक फ़ोन था जिसका कोई भी बटन
दबाने पर एक आवाज आती थी
“चल छैयां छैया छैया… छैयां”
😂😂😋😝😜😛
7
आ गयी आ गयी
लो भाईयो आ गयी
Whatsapp Aarti
भी बाजार मे so funny .
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।
लोग बहुत होते हैं
शेर सभी होते हैं
तुम हो शेर सवैया
ऊँ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।
ग्रुप को तुमने बनाया
सबको संग जुटाया
इसके तुम्हीं खिवैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।
हम सब बिछड़ गए थे
कैसे भटक रहे थे
डूब रही थी नैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।
तुमने हमें मिलाया
जीना हमें सिखाया
पार लगाई नैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।
ग्रुप को जोड़े रखना
इसे बचाए रखना
चाहे लगे रुपैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।
सबमें प्रेम बढ़ाओ
सबको ख़ूब हँसाओ
नाचो ता ता थैया
ॐ जय एडमिन भैया
जय श्री एडमिन भैया।।
।।ॐ शान्तिः।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें