जोक्स
1
टीचर: देखता हूँ मेरे इन पांच प्रश्नों का सबसे पहले उत्तर कौन देता है।
1. दिल्ली में किस पार्टी की सरकार है ?
2. जम्मू कश्मीर की मुख़्य मंत्री कौन है ?
3. अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों में होता है ?
4. लोक सभा में कितने सदस्य हैं ?
5. व्हेल मछली अंडे देती है या बच्चे देती है ?
इन पांचों प्रश्नो का जब एक बच्चे ने एक साथ उत्तर दिया तो अर्थ का अनर्थ हो गया।
सर जी,
आप की, महबूबा, चार वर्ष में, 545, बच्चे देती है।
टीचर अभी भी बेहोश है।
😂😂😂😂
2
😜 😜
महिला ट्रैफिक पुलिस वाली
ने सुहागरात के बाद अपने पति से 800 रुपये मांगे...!
पति:--- किस लिए..???
पत्नी:--- *100 रूपये ओवर स्पीड,*
*300 रूपये रोंग साइड,*
और
*400 रूपये विदाउट हेल्मट !!*
😝😝😝😝😝😝
3
ना पास होने की खुशी 😀
ना फ़ेल होने का गम 😂
जब तक है दम 💪🏻
फॉर्म भरेंगे हम… 👲🏻
🙏🏻 जय सरकारी नौकरी 🙏🏻
👨👨👦 बेरोज़गार युवा संघ 👨👨👦
4
पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी। उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा।
.
.
.
.
.
.
पप्पू अब पाँव से भी बीड़ी पी लेता है।
😝😝😂😂😝😝
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें