टीम इंडिया से बाहर हुए तो पठान भाइयों ने बनाया यह गजब का प्लान
भारत के पूर्व क्रिकेटरों इरफान पठान और युसुफ पठान ने टीम से बाहर होने के बाद भी क्रिकेट की सेवा करनी नहीं छोड़ी है। इन दोनों भाइयों ने अपनी दूसरी क्रिकेट अकादमी रायपुर में खोली है। दोनों भाइयों की इस अकादमी का नाम क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस (CAP) है।
पठान भाइयों की योजना भारत के छह विभिन्न शहरों में क्रिकेट अकादमी खोलने की है। दोनों की योजना अपनी अकादमी की शाखा की संख्या 2017 तक 20 तक ले जाने की है।
कैप के डायरेक्टर युसुफ पठान ने कहा है कि उन्होंने क्रिकेट से जो कुछ भी लिया है, अब उसे वापस करने का समय आ गया है। यसुफ ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और ऐसे युवा खिलाड़ियों को बस सही ट्रेनिंग देने की जरूरत है।
युसुफ पठान रायपुर में क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे। आपको बता दें कि यह अकादमी दो तरह के काम करती है- कोच को कोचिंग देना और खिलाड़ियों को कोचिंग देना।
युसुफ पठान और इरफान पठान इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। युसुफ आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं तो इरफान पठान को इस आइपीएल की नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें