हो गया खुलासा अपने से 5 साल छोटे इस ऐक्टर के नाम का सिंदूर भरती हैं रेखा!
यह सभी को पता है की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा मानी जानेवाली रखा ने शादी नही की है पर बॉलीवुड जगत में यह सवाल हमेशा से ही रहा है कि रेखा आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं? लोगों का यह मानना था की शायद वह अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं। लेकिन हाल ही में आई एक किताब में आश्चर्यजनक खुलासा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ नामक किताब में इस किताब के लेखक यासीन उस्मान ने रेखा से जुड़े इस बहुत बड़े रहस्य से पर्दा उठाया है। लेखक का कहना है कि रेखा हमेशा मांग में संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। आपकोजान कर आश्चर्य होगा की संजय दत्त रेखा से 5 साल छोटे हैं।
किताब में यह दावा किया गया है कि विनोद मेहरा से शादी टूटने और अमिताभ से दूर रहने के कारण वह संजय दत्त के बहुत करीब आ गई क्योंकि उस वक़्त वो दोनों एक साथ फिल्म ‘जमीन आसमान’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान दोनों को प्यार हुआ और शूटिंग खत्म होने तक उन्होंने शादी भी कर ली। हालांकि, दोनों ने इस जानकारी को गुप्त रखा और किसी को नहीं बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें