Airtel लाया नया प्लान, Rs. 345 में 28GB डाटा और सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग
एयरटेल ने रिलायंस जियो पर एक और अटैक करते हुए नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत सिर्फ 345 रुपये में 28 जीबी 3जी/4जी डाटा और सभी नेटवर्क पर 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी।
बिजनेस टूडे में छपी खबर के मुताबिक एयरटेल के नए 345 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स दिन में 500 एमबी डाटा और रात में 500 एमबी डाटा यूज कर पाएंगे। वहीं जो लोग एक दिन में 1 जीबी डाटा यूज करना चाहते हैं उनके लिए 549 रुपये का पैक है जिसके तहत भी 28 दिनों के लिए 28 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही जो यूजर्स 31 मार्च से पहले 345 और 549 वाला पैक खरीदते हैं उन्हें इस प्लान का फायदा एक साल तक मिलता रहेगा। 549 रुपये वाले प्लान में एक सप्ताह में 1200 मिनट फ्री कॉल किया जा सकेगा। इसके बाद 30 पैसे प्रति मिनट का दर लोकल/एसटीडी के लिए वसूला जाएगा।
बता दें कि जियो को टक्कर देने के लिए इससे पहले आइडिया ने 345 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को 14 जीबी 4जी डाटा मिलेगा और अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगी। वैलिडिटी 28 दिन होगी, हालांकि ग्राहक एक दिन में 500 एमबी डाटा ही यूज कर सकेंगे।
वहीं वोडाफोन के 346 रुपये और 342 रुपये के दो प्लान लॉन्च हुए हैं। 342 रुपये के प्लान में 28 जीबी 3G/4G डाटा और 28 दिन के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगा, हालांकि एक दिन में 1 जीबी डाटा ही यूज किया जा सकता है। वहीं 346 रुपये वाले प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग और 10 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिन होगी। इसके तहत ग्राहक प्रति दिन 300 वॉयस कॉल कर सकते हैं और इसके बाद कॉलिंग चार्ज लगेगा।और वोडाफोन पर कई सस्ते प्लान लॉन्च कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें