Superb jokes

एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल...

"यदि आपकी सास और आप की पत्नी...
एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं... 
तो आप किसे बचाएंगे...??"

वो आदमी जोर से हंसा...
हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला...

"यह भी कोई पुछने की बात है...??

मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा...

आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं....."

😜😜😜😜😜😜

😜😜😜😜😝😝😛

Indian सबसे nervous तब होते हैं....
.
.
.
.
.
.
.
.

जब एक फटा हुआ नोट दुकानदार को देते हैं और सोचते हैं काश दुकानवाला ध्यान न दे...
😋
=हरि बोल=
😜😜😜😂😂😂😜😜😜

वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: "किताब पेश की जाये।"

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
.
.
.

जज मुस्कुराते हुए बोला:-

"बहुत खूब!!!!
इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।"

=हरि बोल=
😜😜😜😂😂😂😜😜😜

टीचर - 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।

संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..

टीचर - 6 कहां है ?

संता - जी वो तो मर गया।

टीचर - मर गया? कैसे मर गया???

संता ...जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि डेंगू में 6 की मौत हो गई !

=हरि बोल=
😜😜😜😂😂😂😜😜😜

टूटाराम खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

फूटाराम - ये क्या है?

टूटाराम - लव लेटर है।

फूटाराम - मगर ये तो खाली है।

टूटाराम - आज कल बोलचाल बंद है।

=हरि बोल=
😜😝😃😄😂😂😂

एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था।

टूटाराम ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ?
फूटाराम – “मजबूरी थी…
पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..।

टूटाराम – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”
फूटाराम – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !”

=हरि बोल=
😜😜😜😜😜

फूटाराम : "मेरी डिक्शनरी में IMPOSSIBLE नाम का शब्द ही नहीं है ।"

टूटा राम : अब बोलने से क्या फायदा,
जब खरीदी थी तभी चेक करनी थी।

=हरि बोल=
👳👳👳

😜😜😜

भगवान जिसकी "मति" हर लेता है, उसको "श्रीमती" दे देता है।

=हरि बोल=
😅😅😅

Haridwar Tourism...
की खतरनाक ऐडवरटाइज..!

इससे पहले की कोई आपको लाये
मटकी में डाल के..!!

कुछ दिन तो गुजारिये.. हरिद्वार में ...!!
=हरि बोल=
😝😜 बबलू बन्ना  बस में खडे थे..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरे;

लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
बन्ना  बोले :-: बी कॉम फाईनल  और तुम ??😂😂😂😂😜😜😜
दो बचपन के दोस्त बहुत सालों बाद मिले....
पहला दोस्त -: "कितने बच्चे हैं...??"
दूसरा दोस्त -: "मेरे 4 लड़के हैं..!!" .
पहला दोस्त -: "क्या करते हैं...??"
दूसरा दोस्त -: "पहला MBA.. दूसरा MCA..
तीसरा M.TECH.. और चौथा चोर है.."
पहला दोस्त -: "तो फिर चोर को घर से निकालते
क्यों नही....?"
दूसरा दोस्त -:"वही तो कमाता है... बाकी सब
तो 'बेरोजगार' हैं ..😜😜😜😜😜😜😜.😷😷😷😷😷---😷
😃😀😜

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..