अब 3G मोबाइल में भी जियो चलेगा ? जानिए कैसे


जियो जब से आई है तब से पूरे भारत में दूसरी कंपनियों की वाट लग गई लेकिन कई ऐसे ही भाई लोग हैं जिनके मोबाइल में 4 जी सिम काम नहीं करता है इसका मतलब है कि मोबाइल 3g सपोर्ट है तो आज मैं एक तरीका बताऊंगा जिसकी सहायता से आप अपने 3जी मोबाइल में भी 4जी का सिम चला सकते हैं उसके लिए आपको सिर्फ इन स्टेप फॉलो करना होगा  ★

 

1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल से एक नंबर एंटर करेंगे  *#*#4636#*#*

2: उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगा  जिस पर फोन इंफॉर्मेशन लिखा होगा आपको फोन इंफॉर्मेशन पर क्लिक करना होगा ।

3: नीचे स्लाइड करने पर Set preferred network type  में  LTE Only सेलेक्ट करना है ।

और होम पेज पर वापस चला जाना है ।

4: अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करें और जियो का सिम लगाएं और फिर से स्टार्ट करें तो आप देखेंगे कि आपके मोबाइल में 4जी का नेटवर्क आ चुका होगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..