नया स्मार्टफ़ोन लेते ही तुरंत करने चाहिए ये 5 काम


1. डिस्प्ले की सुरक्षा:

अगर आपको अपने स्मार्टफ़ोन से प्यार है तो सबसे पहले स्मार्टफ़ोन की सुरक्षा के लिए उस पर अच्छी गुणवत्ता वाला टेम्पर्ड ग्लास जरूर लगाए| सामान्य स्क्रीन गार्ड आपके फ़ोन को खरोचों से तो बचा लेता है मगर फ़ोन गिरने पर केवल टेम्पर्ड ग्लास ही आपके फ़ोन की स्क्रीन को बचा सकता है|

 

2. बैक कवर:

फ़ोन की बॉडी पर निशान और डेंट आने की वजह से फ़ोन का लुक ख़राब हो जाता है| अपने फ़ोन की बॉडी को स्क्रैच से बचने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला बैक कवर लगाए| आजकल बैक कवर का इस्तेमाल ना केवल फ़ोन को स्क्रैच से बचने के लिए बल्कि फ़ोन को स्टाइलिश लुक देने के लिए भी किया जात है| बाजार में तरह-तरह के फैशनेबल बैक कवर उपलब्ध हैं|

 

3. AppLock का इस्तेमाल:

अपनी प्राइवेसी और निजी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से AppLock जरूर इनस्टॉल करें| अगर आप चाहते है की कोई भी आपकी तस्वीरें या मेसेज ना पढ़ पाए तो AppLock से अपने फ़ोन की फोटो गैलरी और सभी मेसेजिंग एप्प लॉक कर दें|

 

4. एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर:

अगर आप अपने फ़ोन में मोजूद निजी और वित्तीय डाटा को साइबर हैकरों से सुरक्षित रखना चाहते है तो नया फ़ोन लेते ही सबसे पहले एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर और डाटा सिक्यूरिटी सॉफ्टवेयर जरूर इनस्टॉल कर लें|

 

5. एंटी-थेफ़्ट:

नया हो या पुराना, स्मार्टफ़ोन चोरी हो जाए तो बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है| इस परेशानी से बचने के लिए आप अपने स्मार्टफ़ोन में “एंड्राइड डिवाइस मेनेजर” एक्टिवेट जरूर रखें| एंड्राइड डिवाइस मेनेजर एक्टिवेट करने के लिए, गूगल सेटिंग्स में सेटिंग्स आप्शन पर जाए| इसके बाद एंड्राइड डिवाइस मेनेजर पर क्लिक करें और| Remotely locate this device और Allow remote lock and erase on or off को टिक कर दें। ध्यान रखे के Location की सेटिंग में जाकर Access to my location को भी ऑन करके रखना है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kavi ane tena upnam..